धाकड़ समाज ने की हेड कांस्टेबल की तलाश की मांग दिया ज्ञापन 

नैनवां।संपूर्ण धाकड़ समाज ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए गुमशुदा हेड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ को तलाश करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम नैनवा एसडीएम कार्यालय पर नायब तहसीलदार बालकृष्ण भट्ट को ज्ञापन सोपा। परिजनों व समाज ने अपहरण की आशंका जताते हुए शीघ्र अति शीघ्र तलाशी अभियान चलाकर हेड कांस्टेबल को बरामद करने की मांग की। समाज में प्रशासन के खिलाफ घटना को लेकर रोष व्याप्त है।अत घटना पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जावे।इस अवसर पर प्रधान पदम कुमार नागर, उप प्रधान मोहनलाल नागर,संजय नागर, कजोड़ मल धाकड़ सूरजमल नागर मुकेश नागर ,सुनील नागर ,राजू लाल, संजय नागर, सीताराम धाकड़, सुरेश नागर,आसाराम, गिरिराज धाकड़ सहित अन्य कई धाकड़ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कांस्टेबल की गुमशुदा होने की घटना इस 

 प्रकार रही

बूदी इंदिरा कॉलोनी निवासी हेड कांस्टेबल राम चरण धाकड़ दिनांक 23 जुलाई शाम को 3:00 बजे घर से सब्जी लेने की कहकर निकले थे जिसके बाद से घर नहीं पहुंचे परिजनों द्वारा लगातार संपर्क करने की कोशिश की मगर कोई संपर्क नहीं हो पाया नहीं कोई सुराग लगा। जिसके कारण परिवार चिंता और सदमे में है।

घटना को लेकर धाकड़ समाज में आक्रोश 

हेड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ के गुमशुदा होने के मामले को लेकर धाकड़ समाज ने सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन व आक्रोश व्यक्त किया।