बून्दी, 2 अगस्त। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 4 अगस्त को संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के केशोरायपाटन क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। श्री बिरला बूंदी के एक दिवसीय दौरे पर नागरिक अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे। 

निर्धारित नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रमानुसार श्री बिरला 4 अगस्त रविवार को सुबह 7.30 बजे गिरधरपुरा, सीन्ता, मेहराना, तीरथ, भवानीपुरा गामछ, गुडला मोड़, गुड़ला, पटोलिया, 9.30 बजे पुराना तहसील रोड़ होते हुए केशवरायजी मंदिर दर्शन, 9.45 बजे के.पाटन मुख्य बाजार, के.पाटन शुगर मिल चैराहा, पंचायत समिति रेलवे स्टेशन, 11 बजेे हस्तिनापुर फाटक, खेराड़ी फाटक , अरनेठा फाटक, बलकासा, अड़ीला, 12.30 बजेे मुख्य कापरेन बाजार से हीरापुर मोड़ में शामिल होकर आमजन से रूबरू होंगे।

इसके बाद 1.30 बजेेे बालापुरा मोड़, चरड़ाना की फाटक, कोडक्या, बांझड़ली फाटक, आजन्दा, कोटड़ी, घाट का बराना, झपायता, देईखेड़ा, आड़ागेला बालाजी चैराहा कोटाखुर्द, लबान, लबान स्टेशन, पापड़ी तिराहा, नयागांव एरिया की झोपड़िया, लाखेरी रेलवे स्टेशन, 5 बजे लाखेरी शहर, 6.45 बजे लाखेरी बालाजी मैरिज गार्डन पर स्वागत कार्यक्रम, बाईपास रोड़ लाखेरी में नागरिक अभिनंदन समारोह में सामाजिक कार्यकर्ताओं एंव ग्रामीणजन से मुलाकात करेंगे।