चित्तौड़गढ़, 02 अगस्त। कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में फरार दस हजार रुपये के ईमानी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। दो साल पहले पुलिस द्वारा एक पीकअप से जब्त 867 किलो अवैध डोडाचूरा के मामले में फरार चल रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 08 मई 2022 को तत्कालीन थानाधिकारी आकोला ओंकार सिंह उ. नि. व पुलिस जाब्ता द्वारा एक पीकअप वाहन से 867 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा, एक देशी कट्टा व 07 कारतूस जब्त किए थे, जिसमें आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे नामजद कर उसकी तलाश व गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दस हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी बाड़मेर जिले के पोसाल बिजराड पुलिस थाना बिजराड निवासी 30 वर्षीय धन्ना राम पुत्र उदाराम जाखड जाट को कोतवाली बाडमेर थाना पुलिस ने डिटेन कर रखा है। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में पुलिस थाना कपासन से एएसआई ऐजाज मोहम्मद, कानिं. कैलाश, पप्पुराम व सतीश द्वारा पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर पहुंच आरोपी धन्नाराम जाट को डिटेन से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण मे जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चुरा एवं देशी कटटा के बारे में अनुसंधान जारी हैं।