Paris Olympics 2024 में मेडल लाने वाले सभी प्लेयर्स को MG Windsor EV से सम्मानित किया जाएगा। MG Motor India ने हाल ही में घोषणा की है कि उसकी आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का नाम Windsor EV होगा। MG Windsor EV को सेडान जैसे कम्फर्ट और स्पेस के साथ SUV की व्यावहारिकता देने की कोशिश की गई है। इसे ZS EV और Comet EV के बीच प्लेस किया जाएगा।
भारत के लिए Paris Olympics 2024 काफी सफल रहा है। देश ने अब तक तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं। इस अवसर पर JSW Group के चेयरमैन और एमडी Sajjan Jindal ने घोषणा की है कि भारत के हर ओलंपिक पदक विजेता को आगामी MG Windsor EV से सम्मानित किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर की घोषणा
X(पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए जिंदल ने कहा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया के हर ओलंपिक पदक विजेता को JSW MG India की ओर से एक बेहतरीन कार MG Windsor उपहार में दी जाएगी! क्योंकि हमारे सर्वश्रेष्ठ, उनके समर्पण और सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं!"
Windsor EV कितनी खास?
MG Motor India ने हाल ही में घोषणा की है कि थी उसकी आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का नाम Windsor EV होगा। यह भारत में कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा, इससे पहले ZS EV और Comet EV को भारतीय बाजार में पेश किया जा चुका है। कीमत और फीचर्स के चलते एमजी अपनी इस अपकमिंग सीयूवी को इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के बीच में प्लेस करेगी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे वुलिंग ब्रांड के तहत Cloud EV नाम से बेचा जाता है। Windsor EV को सेडान जैसा कम्फर्ट और स्पेस को SUV की व्यावहारिकता के साथ मिलाने के लिए डिजाइन किया गया है। अपनी इलेक्ट्रिक कार में लग्जरी और यूटिलिटी तलाश रहे लोगों के लिए ये बेहतरीन ऑप्शन होने वाली है।