आगरा: आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सूरसदन प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न विधाओं में योग्यशील 23 शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं, उनका दर्जा सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित कर अपने स्कूल, कॉलेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाए। शिक्षक को अपने शिष्यों की बेसिक नींव मजबूत करनी चाहिए, जिससे नींव पर भव्य इमारत का निर्माण किया जा सकें। शिक्षक वह मूर्तिकारक है, जो पत्थर को तरासकर पूज्यनीय योग्य बना देता है। शिक्षक के बिना शिष्य केवल पत्थर ही बना रहता है, जो केवल निर्माण में काम आता है।
उक्त अवसर पर विधायकगण डा. जी. एस धर्मेंश, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डा.धर्मपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार एवं रीनेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।