बूंदी । विश्व स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन इनर व्हील क्लब द्वारा रामगंज बालाजी गांव आंगनवाड़ी केंद्र पर स्तनपान के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । राजकीय चिकित्सालय की डॉक्टर अरुणा वैष्णव ने ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताते हुए कहा कि मां का प्रथम दूध "कोलोस्ट्रम" नवजात के लिए अमृत के समान होता है इस दूध के बारे में भ्रामक भ्रांतियों को दूर करते हुए डॉक्टर वैष्णव ने बताया कि इस दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होने से यह अति आवश्यक है।आज के प्रोजेक्ट की विशेष बात यह रही की बड़ी संख्या में उपस्थित नव वधुओं को बुजुर्ग महिलाओं यथा सास आदि द्वारा स्तनपान के महत्व की परंपरागत उचित सलाह देने एवं उनकी देखभाल करने हेतु शपथ भी दिलवाई गई।इस अवसर पर उपस्थित बालकों को क्लब अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा दीक्षित ने शिक्षा के महत्व के विषय में विस्तार से बताया।इस महत्वपूर्ण आयोजन में सरपंच रामलाल सैनी ,इनरव्हील क्लब सचिव गायत्री गुप्ता, सरोज न्याति, पुष्पा चौधरी,श्याम लता शर्मा, निशा गुप्ता सहित क्लब सदस्य व ग्रामीण महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे ।