मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ताखेश्वर महादेव (ताखा जी) के पवित्र कुंड से शुक्रवार को शिव भक्त कावड लेकर रामगंजमंडी पहुँचे। शहर से शिव भक्त गुरूवार को ताखेश्वर मंदिर पहुँचे। जहाँ कावड़ियों ने कावड यात्रा शुरू की। 70 किलोमीटर पैदल यात्रा की। कावड़ियों ने शहर भर मे कावड़यात्रा निकाली। इस दौरान बारिश से भी शिव भक्तो का उत्साह कम नहीं हुआ। ज़िसके बाद डीजे पर नाचते गाते कावड़िये हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुँचे। जहाँ मंकामनेश्वर महादेव मंदिर पर कावड़ियों ने शिवलिंग पर पवित्र जल से जलाभिषेक किया। वही कॉलोनी मे कावड यात्रा पहुंचने पर कॉलोनीवासियो ने कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ज़िसके बाद मंदिर पर कावड़ियों का सम्मान कर प्रसादी वितरित की गई।
पार्षद बहादुर सिंह राजावत ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड स्तिथ मंकामनेश्वर महादेव मंदिर से जुड़े शिव भक्त हर साल श्रावण मे कावड यात्रा का आयोजन करते है। युवा शिवभक्त गुरूवार को मध्यप्रदेश के ताखेश्वर महादेव (ताखाजी) वाहनों से पहुँचे। जहाँ पवित्र कुंड से जल भर कर कावड कंधे पर रखकर 25 कावड़िये रवाना हुए। जो 50 किलोमीटर की पदयात्रा कर कवड़ियों ने संधारा मे रात्रि विश्राम किया। ज़िसके बाद सुबह कावड़ यात्रा शुरू हुई। जो 20 किलोमीटर पदयात्रा कर रामगंजमंडी पहुँचे। जहाँ कावड़ियों के साथ शिव भक्तो ने डीजे पर जमकर डांस लिया। कावड़ यात्रा ने भोलेनाथ की आकर्षक झांकी सजाई गई। जो थाना चौराहे से बाजार नंबर 3 होते हुए पन्नालाल चौराहा से गोरधनपुरा रोड पहुंची। जहाँ से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी मे कावड़ियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। ज़िसके बाद कावड़ियों ने बारी-बारी से मंकामनेश्वर महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। ज़िसके बाद कॉलोनीवासियो ने कावड़ियों का सम्मान किया। और मंदिर समिति द्वारा प्रसादी वितरण की गई।