कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार की विफलता के विरोध में भीमगंजमंडी थाने के बाहर किया प्रदर्शन

कोटा

राजस्थान की भाजपा सरकार की विफलता के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कस आह्वान पर कोटा उत्तर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार एडवोकेट की अगुवाई में भीमगंजमंडी थाने के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया गया।कांग्रेस नेता ललित कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार ने महंगाई कम करने के बजाय बिजली बिलों में स्थायी शुल्क बढ़ाकर लोगो पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया।ग्रामीण इलाकों में में 10 से 12 घण्टे की कटौती की जा रही है। युवाओ के लिए राजस्थान सरकार ने कोई वेकेंसियां नही निकाली है। युवा सड़को पर बेरोजगार घूम रहे है।इसी के चलते आज धरना प्रदर्शन किया गया।