बालोतरा, 19 अक्टूबर। शनिवार को कृषि की विभाग निगरानी में क्रय विक्रय सहकारी समिति बायतु में डीएपी का वितरण किया गया।
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बायतु में इफको डीएपी के 840 बैग प्राप्त हुए। डीएपी लेने के लिए कृषकों की भीड़ सुबह से ही क्रय विक्रय सरकारी समिति में एकत्रित होने लगी।
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में कृषि अधिकारी दुदाराम बारूपाल, सहायक कृषि अधिकारी दुर्गपाल हुडा तथा कृषि पर्यवेक्षक परमेश्वर लाल बिस्सू ने कृषकों की लाइन लगवा कर डीएपी का शांति पूर्वक वितरण करवाया। क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक आसूराम गोदारा, सेल्समेन नरपत राम तथा सहयोग के लिए क्रय विक्रय सहकारी समिति बालोतरा के सेल्समेन गणपत चौधरी ने डीएपी वितरण में सहयोग किया।