बून्दी। शुक्रवार को विधानसभा मे नियम 295 के तहत बोलते हुये बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण की व नगर विकास न्यास मे 64 गांवो को शामिल करने की वजह से बूंन्दी जिले के गांवो का विकास रूक गया है। कोटा ग्रीन एयरपोर्ट के लिये बूंदी जिले की 3000 बीघा जमीन दी गई ये जमीन ग्राम तुलसी कैथदा बालापुरा देवरिया की है केपाटन व तालेडा क्षेत्र की लाखो बीघा आबादी चारागह व सिवायचक भूमि कोटा विकास प्राधिकरण के खाते मे दर्ज कर दी गई वही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मे बूंदी का नाम अंकित तक नही किया गया इसके एवज मे पुराने कोटा एयरपोर्ट की भूमि बेचने से हुई आय को भी बूंदी के विकास मे खर्च नही करने का प्रावधान किया गया है संविधान संशोधन कर जो अधिकार ग्राम पंचायतो व नगर पालिकाओ को दिये थे उनका हनन हो रहा है ये संस्थाए अपने क्षेत्र मे किसी प्रकार के विकास कार्य नही कर पा रही है आमआदमी परेशान है दोहरा प्रशासन हो रहा है। बूंदी के नागरिक व समस्त जनप्रतिनिधी एक राय से मांग करते है कि यो कोटा विकास प्राधिकरण अधिनियम का निर्सन किया जावे या बूंदी जिले के गांवो को इस प्राधिकरण से निकालकर पूर्व की भांति रखा जाये और बूंदी विकास प्राधिकरण की स्थापना की जाये।