बून्दी। सभी प्रतियोगी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार बेसमेंट में कोई भी लाइब्रेरी और कोंचिंग कक्षायें संचालित नहीं की जा सकती है लेकिन देव क्लासेज़ बूंदी की देव लाइब्रेरी और कोचिंग बेसमेंट में संचालित नहीं है और नहीं प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से देव क्लासेज़ और देव लायब्रेरी को संचालित करने से कोई रोक लगाई है । देव क्लासेज़ और देव लाइब्रेरी सरकार के नियमानुसार अपने निर्धारित समय पर संचालित है इसलिए कोई भी प्रतियोगी छात्र सोशल मिडिया या किसी न्यूज़ पेपर की खबर के आधार पर देव लाइब्रेरी या देव क्लासेज़ से अनुपस्थित नहीं रहें । आप सभी अपने अपने बैच के समय पर पहुँच कर अपनी पढ़ाई को नियमित रखें । प्रशासन द्वारा देव क्लासेज़ को बेसमेंट में कक्षायें नहीं लगाने हेतू निर्देश जारी किए है जिसके आधार पर आज सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ पेपर में खबर आने से बहुत सारे छात्र कॉल करके पता कर रहें है । हम आप सभी को विश्वास दिलाना चाहते है कि देव कैंपस सरकार के निर्देशों की पूर्णतः पालना करते हुए सभी सुरक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसमे आपातकालीन रास्ता , अग्नि रोधक संयंत्र ,पार्किंग , बेसमेंट पानी निकासी हेतु उपयुक्त संसाधन आदि सभी से युक्त बनाया गया है । 

अत आप या अपनों को देव क्लासेज़ बूंदी में समय पर भेज कर निरंतर सफलता को प्राप्त करते रहें