जिले में बंद रहीं राशन की 500 दुकानें

कोटा। काफी समय से कमीशन का भुगतान नहीं होने और दो फीसदी छीजत माने जाने की मांग को लेकर राशन विक्रेता गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इससे शहर में 250 व जिले में लगभग 500 दुकानों से सरकारी गेहूं का वितरण नहीं हुआ। राशन विक्रेता नियोजक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि राशन विक्रेताओं को लगभग दो साल से कमीशन नहीं मिल रहा। राशन विक्रेता मानदेय की मांग व दो प्रतिशत छीजत की मांग काफी समय करते आ रहे हैं। पूरे राज्य में राशन विक्रेताओं ने इस मामले को लेकर राशन वितरण बंद रखा।