गुनौर : गुनौर जनपद के सभा कक्ष में बुधवार 31 जुलाई को जिला सीईओ संघ प्रिय की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव वंश गोपाल पटेल ग्राम पंचायत छपरवारा को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यालय कर्मियों ने सेवानिवृत पंचायत सचिव को अंग वस्त्र, शाल और श्रीफल देकर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया गया । जिला सीईओ ने कहा नौकरी की अंतिम सीढ़ी सेवानिवृत्ति होती है। उन्होंने पंचायत सचिव के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा पंचायत सचिव ने अपनी नौकरी निर्विवाद ढंग से पूरी की। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीईओ गुनौर अशोक चतुर्वेदी ने कहा पंचायत सचिव के रुप में अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया। एवं ग्राम पंचायत रोजगार सहायक संदीप कुमार द्विवेदी ने कहा की नौकरी करने वालो का विदाई एक जुदाई का एहसास कराता है। जिससे दुख होता है। सम्मान से अभिभूत पंचायत सचिव ने कहा नौकरी के दौरान उन्हें पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला।वही सरपंच रामदीन पटेल ने भी कहा की पंचायत सचिव श्री पटेल के दीर्घायु होने की कामना करते है,सचिव ने मेरे इस कार्यकाल मे अपनी नौकरी निर्विवाद ढंग से पूरी की। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं मौके पर खंड पंचायत अधिकारी एस यन गर्ग, उप यंत्री राज नारायण मिश्रा ,सरपंच रामदीन पटेल,ग्राम रोजगार सहायक संदीप कुमार द्विवेदी एवं जनपद पंचायत के समस्त उप यंत्री , सहायक यंत्री, पीसीओ, सचिव व रोजगार सहायकों की उपस्थिति में श्री पटेल को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया आदि थे।