उनियारा. उपखण्ड के बनेठा से डिकोलिया जाने वाले रोड पर रुपपुरा मोड़ के पास सरकारी अध्यापक की सड़क हादसे मे मौत हो गई.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रमेश मीना पुत्र जगदीश मीना निवासी मण्डालिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपपुरा मे वरिष्ठ अध्यापक( विज्ञान ) के पद पर पिछले दो वर्षो से कार्यरत था.
जो की बुधवार दोपहर बच्चों को पड़ा कर घरेलु कार्य से बनेठा चला गया था. सम्भवतया शाम को वापस गांव जाते समय यह हादसा घटित हुआ.हादसा कैसे हुआ इस का पता नहीं चल पाया है. अध्यापक राहगीरों को लहूलुहान हालत मे पड़ा दिखाई दिया था. उनके द्वारा दी गई सुचना पर बनेठा पुलिस द्वारा अध्यापक को बनेठा CHC ले जाया गया था जहाँ पर चिकित्सक द्वारा जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द करदी गई है. मृतक के भाई के दिल्ली होने के कारण अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.
परिवार की थी सम्पूर्ण जिम्मेदारी
मृतक अध्यापक के पिता का कुछ दिन पूर्व देहांत हो गया था. मृतक का सबसे बड़ा भाई कमलेश मीना सन 2000 से हीं मानसिक रूप से बीमार चल रहा है.मृतक से बड़ा भाई सुरेश कुमार केंद्रीय विद्यालय दिल्ली मे अध्यापक है मृतक तीसरे नंबर का था. मृतक रमेश विद्यालय के समय से हीं बिज्ञान विषय मे मेघावी था और अलीगढ अध्ययन के साथ पिता के मिर्ची के व्यापार मे भी उनका हाथ बटाता था.
मृतक दो वर्ष पूर्व हीं गृह जिले मे ट्रांसफर होकर आया था. और साल भर तक ब्लॉक हेडक्वाटर पर सेवाएं देने के बाद सत्र के प्रारम्भ मे हीं अपने मूल पदस्थापन पर सेवाएं दे रहा था.