सुल्तानपुर. नगर के नोताडा मालियान में राम रहीम आदर्श गौशाला की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई । जिसमे समस्त ग्राम वासियों द्वारा राम रहीम गौशाला की नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें एक बार फिर रामचंद्र मालव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया , वहीँ शेख अब्दुल सलीम व महावीर सुमन को उपाध्यक्ष व रामचरण मालव कोषाध्यक्ष एवं शेख अखलाक, चौथमल प्रजापत ,जुल्फिकार खत्री ,नंदलाल सुमन, उस्मान अली, साबिर अली , अशरफ गोरी, घनश्याम पटेल ,गिरिराज प्रसाद मेघवाल को सदस्य नियुक्त किया गया ।
रामचंद्र मालव फिर बने राम रहीम आदर्श गोशाला अध्यक्ष, नोताडा मालियान में राम रहीम आदर्श गोशाला की बैठक संपन्न
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_974c85e4a7c8925253152c5f6bfadb34.jpg)