रावतभाटा आर पी एस बांध के इरेक्टर गेस्ट हाऊस में सुरों के सरताज मोहम्मद रफी को सुरों की श्रधांजलि दी गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ के बैनर तले बुधवार रात आयोजित कार्यक्रम में गीतों भरी महफिल सजाई गई। जिसमे कई स्थानीय कलाकारों सहित एडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, एसडीएम महेश गगोरिया ने भी सुरीले गीतों की प्रस्तुति देकर सुर सम्राट मोहम्मद रफी को सुरों की श्रद्धांजलि अर्पित की। देररात तक आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम मल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने उपस्थित दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर मोहम्मद हनीफ आशिक द्वारा किया गया।
दिग्गज गायकों ने रफी के गीतों से बांधा समां:-
कार्यक्रम में दिग्गज गायकों ने महान गायक मोहम्मद रफी के सुपरहिट गीत प्रस्तुत करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में गायकों ने रफी के प्यारे, दुखद और रोमांटिक गीतों को प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के दौरान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को, एसडीएम गागोरिया ने 'छू लेने दोना नाजुक' गीत प्रस्तुत किया।
मशहूर शायर हनीफ आशिक ने कहा कि रफी साहब का संगीत आज भी लोगों के दिलों में बसता है और उनकी गायकी की कोई तुलना नहीं हो सकती।
यह रहे मौजूद:- कार्यक्रम में विद्युत उत्पादन निगम अधिशाषी अभियंता आशीष जैन, सिचाई विभाग एक्सईएन नीरज अग्रवाल, बीसीएमओ डॉ अनिल जाटव, डॉ मनीष लाहोटी, मशहूर शायर राशिद सागर, अंजुमन कमेटी सदर मजहर भाटी, फिल्म जगत की गायिका श्रेया घोषाल के गुरु संगीत शिक्षक जयवर्द्धन भटनागर सहित कई अधिकारी व श्रोतागण मौजूद रहे।