*लायंस क्लब कोटा स्टार और लायंस क्लब कोटा हाड़ौती ने किया यातायात पुलिसकर्मियों का सम्मान*

लायंस क्लब कोटा स्टार और लायंस क्लब कोटा हाड़ौती द्वारा साहस और बहादुरी दिखाने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, क्लब अध्यक्ष लायन नरेश शर्मा ने बताया की विगत दिनों राहगीर ने सूचना दी कि एक छात्र चंबल पुल से चंबल की निचली धारा में कूद गया है। बिना देरी किए हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार गौचर एवम् कांस्टेबल अशोक कुमार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक पीड़ित चंबल नदी में तड़प रहा था। पास की नावों की मदद से लड़के को बचाया गया और उसकी जान बचाई गई। कंट्रोल रूम को सूचित किया गया और परिवार को बुलाया गया। पीड़ित को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, इन पुलिसकर्मियों ने जो बहादुरी के साथ तुरंत निर्णय लेते हुए साहसिक कार्य करके बच्चे कि जो रक्षा की उसके लिए क्लब द्वारा यातायात पुलिस डीवाईएसपी कमल प्रसाद मीणा जी, पुलिस निरीक्षक पूरण सिंह जी की उपस्थिति में संपूर्ण स्टाफ के सामने प्रतीक चिन्ह देकर और माला एवम् उपर्णा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन मंजुला जी जैन के द्वारा किया गया, लायन उपेंद्र जैन, लायन मुकेश सक्सेना, लायन नरेश शर्मा, लायन महावीर मेघवाल, के द्वारा डीवाईएसपी कमल प्रसाद मीणा जी, पुलिस निरीक्षक पूरण सिंह जी का माला एवम् उपर्णा पहना कर स्वागत किया गया 

लायंस क्लब कोटा हाड़ौती के अध्यक्ष लायन मुकेश सक्सेना, ने वहां पर उपस्थित सबको धन्यवाद दिया, लायन नीलू सक्सेना,लायन जय देव बजाज, लायन मंजू लुंकड़ उपस्थित रहे।