बून्दी। पूर्व सांसद रामनारायण मीणा के जन्मदिन पर उनके रायथल स्थित निवास पर शुभचिंतको, प्रशंसको, कंाग्रेस कार्यकर्ताओ का तांता लगा रहा।
मीना के जन्मदिन पर सुबह से ही मीना को बधाई शुभकामनाये देने के लिये शुभचिंतको, प्रशंसको, कंाग्रेस कार्यकर्ताओ के आने का सिलसिला जा रहा। इस दोनो मीना का माल्यार्पण कर साफा बंधवाते हुये उनकी लंबी उम्र, व उज्जवल राजनैतिक भविष्य की मंगल कामना की गई। इस दौरान किसान नेता हनुमान सिंह भाकल, मुकेश दाधीच, अजीज खान,चोथमल मीणा, मूल चंद गोतम ने भी मीना को रायथल हाउस पहुंचकर बधाई शुभकामनाये दी।
पूर्व सांसद मीना के जन्मदिन पर उत्सवी माहौल में रंगा रायथल हाउस
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_ea588254cc7fe818752c799fe535964a.jpg)