जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे वृत्ताधिकारी के0पाटन श्री आशीष कुमार भार्गव के सुपरविजन में श्री देवेश भारद्वाज पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना केशोराय पाटन के नेतृत्व मे टीम गठित कर पैण्डिग प्रकरणो के निस्तारण हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना के.पाटन पर दर्ज प्रकरण संख्या143/2024 धारा 365,328,392,411,120बी भा.द.स. थाना के. पाटन में वांछित इनामी आरोपी महेन्द्र पुत्र श्री कजोड मीणा उम्र 28 साल निवासी मीणा की झोपडिया जैतपुर थाना देई जिला बून्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।