कोटा।

 आपेशन आहट के तहत मंडल सुरक्षा आयुक्त ए नवीन कुमार के निर्देशन में गाड़ी संख्या 12938 गरवा एक्सप्रेस में कोटा से बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी रेखा के साथ आरपीएफ़ हिंडौन सिटी के आरक्षक अखिलेश कुमार, आरक्षक राजेंद्र प्रसाद के साथ श्रीमहावीरजी स्टेशन से ट्रेन के पीछे के जनरल कोच को गाड़ी चलने पर चेक किया गया। जिसमें 13 बालको एवम 02 बालिकाओं को झारखंड एवं बिहार से घूमने-फिरने का बहाना बनाकर बाल मजदूरी के लिए गुजरात लेकर जा रहे 04 ठेकेदारों के साथ पकड़ा। अग्रिम कार्यवाही हेतु श्रीमति रेखा की शिकायत पर 04 ठेकेदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर घटना क्षेत्र के आधार पर जीआरपी गंगापुर सिटी को भेजा गया है तथा 13 बाल श्रमिकों व 02 श्रमिक बालिकाओं को शेल्टर होम भेजा गया है।