नई दिल्ली। देश में ओला, उबर की गाड़ियों से जुड़े कई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। इस बीच बेंगलुरु से ओला ड्राइवर का अपने कस्टमर से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने जब इस मामले में शिकायत दर्ज कराई तो काफी लंबी जद्दोजहद के बाद कंपनी ने आरोपी को संस्पेंड कर दिया।
बेंगलुरु से पवन कुमार ने एक्स पर अपना ये अनुभव शेयर किया है । एक्स यूजर पवन कुमार ने बताया कि ऑटो चालक ने अतिरिक्त पैसे देने के लिए उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने आगे कहा कि ड्राइवर ने इस बात पर जोर दिया कि ऐप गलत है और उसने मुझे तब तक रोके रखने की धमकी दी जब तक कि मैं अधिक पैसे का भुगतान नहीं कर देता।"
ऑटो ड्राइवर ने ग्राहक से मांगे इतने पैसे ज्यादा
पीड़ित शख्स ने आगे अपनी शिकायत में कहा, "मेरा आज @ओलाकैब्स ऑटो के साथ एक खराब अनुभव हुआ। मैंने महादेवपुरा में स्टॉप के साथ ब्रुकफील्ड से कोरमंगला तक की सवारी बुक की। ऐप ने ₹ 292 दिखाए, लेकिन जब मैं मेरी डेस्टिनेशन पर पहुंचा तब ड्राइवर ने ₹ 455 की मांग की। उसने जोर देकर कहा कि ऐप गलत है और जब तक मैंने अधिक पैसा का भुगतान नहीं किया तब तक मुझे रोकने की धमकी दी, वह आक्रामक हो गया, चिल्लाने लगा और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा।''
इसके बाद आर कुमार ने पुलिस को बुलाया और घटना को रिकॉर्ड किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कन्नड़ में बात की और ओला ड्राइवर ने उन्हें एक अलग कहानी बताई। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि पुलिस ने उससे ₹350 का भुगतान करने के लिए कहा क्योंकि ड्राइवर गरीब था। पवन कुमार ने ये भी कहा कि ड्राइवर पुलिस अधिकारियों के सामने उन्हें धमकी देता रहा।