बूंदी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरदा के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश शर्मा की सेवानिवृत्ति पर स्थानीय विधालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आकोदा पंचायत के सभी विधालयो के शिक्षकों और बोरदा गांव के सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अध्यापक अनवार अहमद शेख ने बताया कि प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश शर्मा ने 16 वर्ष तक इस विधालय में अपनी सेवाएं दी और उनके कार्य काल में बोरदा विधालय के कक्षा 8 के छात्रों ने एक वर्ष में 8 लैपटॉप प्राप्त करके कोटा संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, इसके अतिरिक्त बोरदा विधालय में शैक्षणिक स्तर ऊंचा उठाने, राज्य स्तरीय साफ्टबाल प्रतियोगिता में विधालय के छात्रों का चयन होने, पिछले वर्ष 2 छात्रों का इंस्पायर अवार्ड में चयन होने और भी कई उल्लेखनीय कार्य करने पर सभी ग्रामवासियों और विधालय स्टाफ ने प्रधानाध्यापक चंद्र प्रकाश शर्मा को घोड़ी पर बैठाकर और गाजे बाजे के साथ भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर आकोदा पंचायत पदेन अधिकारी ज्योति कंवर, समाज सेवी लादू लाल कोली, एसएमसी अध्यक्ष प्रभुलाल गुर्जर, धनराज गुर्जर, बनवारी गुर्जर, पूर्व पीईईओ हेमराज खरेडिया, हरिराज किशोर सोनी, सियाणा प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद, शंभूदयाल, पुष्पेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरिनारायण मीणा, बुद्धि प्रकाश शर्मा,पवन कुमार शर्मा, उमेश श्रंगी, रामचंद्र, रित्विज सोनी, सलमा बानो, रामचंद्र, मंयक कसेरा, आशीष शर्मा, मनीष चौधरी, ओमप्रकाश योगी, रमेश गुर्जर, मोतीलाल गुर्जर, महावीर गुर्जर, शंकर लाल, दिलखुश जांगिड़, दिलीप जांगिड़, सुरेन्द्र सहित सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनवार अहमद शेख ने किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं