नई दिल्ली। देश के ज्यादातर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के लिए तरस रही दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को हुई मुसलाधार बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी वहीं जलजमाव से उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार रात भर हुई बारिश से जिले भर में तबाही का मंजर देखने को मिला है। वहीं, केरल के वायनाड में हुए भयानक भूस्खलन से हुई जान-माल की भारी हानि के बाद राहत और बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है। भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 167 पहुंच गई है।

दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होने के बाद दिल्ली सरकार को 1 अगस्त (गुरुवार) के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। तेज बारिश की वजह से मौसम विभाग अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। दोनों ही दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।