Google Pixel 9 series को गूगल 14 अगस्त को लॉन्च कर रहा है। नई पिक्सल सीरीज के लॉन्च से पहले ही Google Pixel 8 series के दाम गिर गए हैं। जी हां अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो पिक्सल 8 सीरीज को सस्ते में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। फोन पर हजारों रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गूगल अपने ग्राहकों के लिए Google Pixel 9 series को लाने जा रहा है। गूगल की अपकमिंग पिक्सल सीरीज 14 अगस्त को लॉन्च हो रही है। नई सीरीज लॉन्च होने से पहले Pixel 8 Series सस्ती हो गई है। जी हां, ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो गूगल की इस पॉपुलर पिक्सल सीरीज को कम कीमत पर खरीदने का मौका हाथ से न जाने दें। Pixel 8 Series को फ्लिपकार्ट से सस्ते में खरीद सकते हैं।

Google Pixel 8 series की कीमत

Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 75,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, Pixel 8 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 1,06,999 रुपये में लॉन्च किया था।

Google Pixel 9 series लॉन्च से पहले Pixel 8 का दाम कम होकर 62,999 रुपये पर आ गया है। फ्लिपकार्ट पर Pixel 8 को Hazel और Rose कलर वेरिएंट को 61,999 रुपये के शुरुआती दाम पर ऑफर किया जा रहा है।

  • Google Pixel 8 के 8GB+128GB (Hazel और Rose) वेरिएंट को 61,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।
  • Google Pixel 8 के 8GB+128GB (Mint और Obsidian) वेरिएंट को 62,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।
  • Google Pixel 8 के 8GB+256GB वेरिएंट को 72,999 रुपये पर खरीद सकते हैं

    इसी तरह, Google Pixel 9 series लॉन्च से पहले Pixel 8 Pro का दाम कम होकर 98,999 रुपये पर आ गया है।

    • Google Pixel 8 Pro के 12GB+128GB वेरिएंट को 98,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।
    • Google Pixel 8 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट को 1,05,999 रुपये पर खरीद सकते हैं।

      Google Pixel 8 series के स्पेक्स

      प्रोसेसर

      Pixel 8 Series को कंपनी Tensor G3 चिपसेट के साथ पेश करती है।

      डिस्प्ले

      Pixel 8 को 6.2 इंच FHD+ OLED display के साथ लाया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं, Pixel 8 Pro को 6.7 इंच OLED display के साथ लाया गया है। फोन में 2400 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।

      रैम और स्टोरेज

      Google Pixel 8 फोन को 8GB रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB के साथ लाया गया है। Pixel 8 Pro फोन को 12GB रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB के साथ लाया गया है।

      कैमरा

      Pixel 8 को कंपनी ने 50MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइ़ड कैमरा के साथ लाया गया है। फोन में10.5MP सेल्फी कैमरा मिलता है। Pro फोन 50MP + 48MP + 48MP बैक 10.5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।