सड़कों पर घूम रहे कुछ गोवंश
को बुधवार को दक्षिण नगर
निगम की टीम ने पकड़ लिया।
कुछ लोगों ने विरोध करते हुए
निगम कर्मचारियों से हाथापाई
कर दी। गोवंश छुड़वाने का
प्रयास किया। इस पर निगम की
ओर से दादाबाड़ी थाने में
अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
करवाई गई है। थानाधिकारी
नरेश मीणा का कहना है कि
मामले की जांच की जा रही है।
नगर निगम के उपायुक्त के
अनुसार बुधवार शाम 4 बजे
दादाबाड़ी मोदी कॉलेज पुलिया
के पास सड़क से गोवंश पकड़
रहे थे। इस दौरान 7-8 लोगों ने
जबरन ट्रैक्टर रोककर गोवंश
छुड़वाने का प्रयास किया।
कर्मचारियों से धक्का-मुक्की
की। निगम की टीमें 4 दिन से
सड़कों से गोवंश पकड़कर
अनुदानित, गोशालाओं को
भिजवा रही हैं।