झालरापाटन के प्राचीन शिव मंदिर( जलेश्वर) पर प्रतिदिन भगवान शिव का अलग अलग रूपों मे श्रृंगार किया जा रहा है जिसके दर्शन के लिए गांव के साथ-साथ शहर भर से भी श्रृदालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। 

यहीं से 4 अगस्त को 11 वीं विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी जो चंद्रभागा होती हुईं शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस जलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी। 

वही कमल तलाई स्थित नर्मदेश्वर, कमलेश्वर महादेव पर भी प्रतिदिन अभिषेक करने एवं शिव पुजा करने वालों की भीड़ लगी रहती है। भक्तजन दिनभर अपनी-अपनी आस्था अनुसार भगवान शिव का श्रृंगार कर पूजा अर्चना करते है 

वही गिंदौर स्थित रणछोड स्वामी मंदिर पर भी प्रतिदिन महिला मंडल द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार कर भजन कीर्तन किये जा रहें हैं।

वहीं बाबा रामदेवरा जाने वालें पैदल यात्रीयो के लिये भी bनिशुल्क भोजन-पानी, चिकित्सा, व रात्री विश्राम हेतु भंडारे का अस्थाई निर्माण भी किया जा रहा है। यात्रियों के लिये यह भंडारा 6 अगस्त को विधी विधान पुजा पाठ के साथ शुरू होगा जिसमे कार्यकर्ता एक महिने तक लगातार 24 घंटे सेवा प्रदान करेंगे।

वही सावन मास मे वर्षों से ठाकुर साहब की बाबडी पर हरयाली अमावस्या को मैला लगने की परम्परा आज भी कायम है। इस वर्ष भी जोरशोर से मैले की तैयारियां शुरू हो चुकी है