रावतभाटा पुलिस द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बाल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ सम्पन्न बाल श्रम नशावृत्ति सहित यातायात के प्रति किया जागरूक बाल संरक्षण विषयों पर व्यापक जागरूकता के लिए वृत्त स्तरीय जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में रावतभाटा राजकीय महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता के लिए यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित किए जा रहे नुक्कड नाटक के माध्यम से दी जा रही जानकारी को अमल में लाने तथा किसी भी दुव्यर्वहार की स्थिति में प्रशासन व पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया।  डीएसपी प्रभुलाल कुमावत ने बताया कि वर्तमान समय में बालकों में यातायात नियमों के उल्लंघन, साइबर अपराधों, नशावृति, बाल श्रम तथा बाल विवाह जैसी समस्याओं से सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से ही रोक लगाई जा सकती है। उन्होने उपस्थित प्रतिभागियों से अपने आस-पास के क्षेत्र में बाल नशावृति, बाल श्रम, बाल विवाह जैसी घटनाओं की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को देने की बात कही कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर जिले के आसपुर से बहुमुखी सांस्कृतिक मंच के कमलेश बामनिया एवं टीम द्वारा नुक्कड नाटकों का मंचन किया गया। जिनमें प्रथम नुक्कड़ नाटक में बाल श्रम एवं बाल विवाह के दुष्प्रभावों तथा रिपोर्ट करने के तरीकों के बारे में बताया गया। इसी प्रकार दूसरे नाटक में यातायात सुरक्षा और नशावृति की रोकथाम के लिए समाज की भूमिका और नशावृति के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के दौरान मुख्य कलाकार द्वारा यमराज की भूमिका में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले युवाओं को आमजन से समझाइश की गई। कार्यक्रम में सीआई रायसल सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप बिलू, पूर्व विधायक एचएन शर्मा, एडवोकेट राहुल जैन, विजय अटवाल, कॉलेज प्रचार्च, स्टाफ सहित आमजन व स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक में डूंगरपुर की बहुमुखी संस्कृतिक दल की नेहा बामनिया, सोनम कपूर, मीनाक्षी पांचाल ने मुख्य किरदार का रोल अदा किया।