वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी परिसर में एक मोटरसाइकिल में घुसे कोबरा का रेस्क्यू कर बाहर निकलवाना स्कूटी सवार भाई बहनों को महंगा पड़ गया,स्कूटी सवार सोनू व उनकी बहन ने मोटरसाइकिल से कोबरा को निकलवाने में हेल्प की लेकिन मोटरसाइकिल से बाहर निकलकर कोबरा स्कूटी के अंदर घुस गया,एक बाइक से दूसरी बाइक में घुसे कोबरा को देखकर यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया,हालांकि स्कूटी से भी कोबरा को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन कोबरा इस बार स्कूटी के अंदर सीट के नीचे जाकर छिप गया,मौके पर पहुंचे स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मस्क्कत के बाद 3 फीट लंबे ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में आजाद किया,यूनिवर्सिटी परिसर में आरकेपुरम निवासी सोनू मीणा अपनी बहन के साथ स्कूटी लेकर आए थे,इसी दौरान एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल में कोबरा घुस गया था,कोबरा बाहर निकालने के लिए दोनों भाई बहनों ने मदद की लेकिन कोबरा बाहर निकलते ही मोटरसाइकिल से स्कूटी में घुस गया,स्नैक कैचर द्वारा कोबरा का रेस्क्यू करने के बाद सभी में राहत की सांस ली,मौसम में बदलाव के साथ ही शहर सहित ग्रामीण अंचल के इलाके में कोबरा सहित अन्य जंगली जीव जंतुओं का खतरा बढ़ता जा रहा है l