बून्दी। पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की आँपरेशन साइबर स्ट्राईक के तहत जिले मे चोरी एवं गुमशुदा मोबाईल की बरामदगी के तहत अधिक से अधिक चोरी के मोबाईल फोन बरामद करने के निर्देश दिये गये थे ।
जिसमे साइबर पुलिस व अन्य पुलिस टीमो द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से विभिन्न थाना क्षैत्रो मे गुमशुदा और चोरी हुए मोबाईल फोन के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीमो द्वारा कई दिनो तक तकनीकी विश्लेषण कर मोबाईल फोन को ट्रेस किया गया । पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये लगभग 15 लाख रुपये कीमत के विभिन्न कम्पनियो के 60  मोबाईल फोनो को अलग अलग स्थानो से बरामद किया गया । इसके लिए बुधवार को उन लोगो को बुलाया गया जिनका मोबाईल फोन खो गया था या चोरी हो गया था ओर उन्होने पुलिस मे शिकायत देकर मोबाईल ढुंढने की गुहार लगाई थी सभी मोबाईल फोन को कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी मे जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा उनके मालिको ध् धारको को प्रदान कर राहत पहुचाई गई ।