कोटा पूर्व जिला वक्फ बोर्ड कमेटी द्वारा दिया गया टेंट का ठेका काफी महंगा गरीबो पर पड़ रही मार
कोटा मे जंगली शाह बाबा दरगाह पर होने वाले शादी समरोह आयोजनो पर होने वाले खर्चे की मार गरीबो पर पडती दिखाई दे रही है जिसमे यहाँ होने वाला टेंट का खर्चा ही दोगुना होने के साथ साथ महंगा है जिससे गरीब परिवार अपने परिवार मे होने वाली शादी खर्चे का टेंट का भार डबल उठा रहा है वही इस बात की जानकारी जब कोटा वक्फ बोर्ड चेयरमेन अफरोज खान को मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया वही राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानु खान ने भी मुस्लिम समाज के खिलाफ इस व्यवस्था को बताते हुए जिला वक्फ कमेटी को निर्देश जारी किए है जिससे गरीब यतीम और बेसहारा लोगो को फायदा मिले और टेंट बरामदा महफ़िल खाने की कीमत कम करवानी होंगी जिससे गरीब परिवारों मे आसानी से शादी हो सके उनपर शादी के खर्च का अतिरिक्त भार ना पड़े वही कोटा वक्फ बोर्ड चेयरमैन अफरोज खान ने बताया की हमारा मकसद टेंट के ठेके का विरोध करना नहीं है बल्कि टेंट के ठेके की दरो को कम करवाना है जिससे आमजन को सहूलियत मिल सके