ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत रावतभाटा के पत्रकार कमल टेलर को भी मिला मोबाइल
चित्तौड़गढ़ ज़िले मे चलाए गए एंटी वायरस ऑपरेशन के तहत रावतभाटा के कमल टेलर को भी उनका मोबाइल प्राप्त हुआ कमल टेलर ने बताया की 9 साल पहले मार्च 2015 मे रावतभाटा के साप्ताहिक हाट मे बाजार से सब्जियाँ खरीदते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चुरा लिया था जिसका मामला रावतभाटा थाने मे दर्ज करवाया गया था रावतभाटा पुलिस ने मोबाइल ट्रेकिंग करवा कर कोटा के किसी डकैत से मोबाइल प्राप्त किया था जिसपर मोबाइल को स्क्रीन टूट चुकी थी जिसको भी डकैत के द्वारा ही ठीक करवाया गया था जिसमे 1100 रुपय की राशि कमल टेलर को प्राप्त हुई थी वही मोबाइल पाकर कमल टेलर ने पुलिस का आभार जताया चित्तौड़गढ़ ज़िले मे चलाए गए एंटी वायरस के तहत लोगो को मिले मोबाइल का मूल्य करीब 50 लाख रुपय बताया जा रहा है