गोलाघाट जिले के नवनियुक्त उपायुक्त डॉ पि. उदय प्रवीण ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में पत्रकारों के साथ हुई बैठक के दौरान जिले की विभिन्न समस्याओं के सन्दर्भ में विचार विमर्श किया। पिछले महीने 25 अगस्त को जिला उपायुक्त के रुप में पदभार संभालने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ प्रवीण ने गोलाघाट जिले की विभिन्न समस्याओं के सटीक समाधान निकाले जाने की दिशा में पत्रकारों के सुझाव एवं सहयोग की कामना की। उक्त बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अबतक उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पंचायत तथा ग्रामोन्नयन, समाज कल्याण विभाग आदि विभिन्न विभागों के साथ हुई बैठक में शामिल होकर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान पर प्रयास किया जायेगा। बैठक के दौरान पत्रकारों ने गोलाघाट नगर और जिले के विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। जिनमें नगर में वाहनों के पार्किंग की समस्या, वाहनों की यातायात नियन्त्रण व्यवस्था और सी आई डि एफ के अधीन गोलाघाट नगर में क्रियान्वित हो रही योजनाओं के कार्यों को निर्देश अनुसार हो रही है या नही और इन कामों के मानदंड का उपयुक्त निरीक्षण, कृत्रिम बाढ़ की समस्या आदि मुख्यतः रही। उक्त बैठक में गोलाघाट सदर के कई ज्येष्ठ पत्रकारों ने उपस्थित रहकर उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में पारदर्शिता बरतने पर अधीक जोर दिया। वहीं उपायुक्त ने भी पत्रकारों को जानता और प्रशासन के बीच एक सेतु होने का उल्लेख करते हुए। पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ प्रत्येक योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित किए जाने की बात कही। उन्होंने जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में सहानुभूतिशील और दायबद्धता के साथ काम करने का मत प्रकट किया। इस दौरान पत्रकारों ने गोलाघाट नगर और देरगांव अंचल की सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की कमी, अवैध बालू खनन, ड्रग्स के कारोबार को खत्म करने, बंदरों के आतंक की समस्या, गोलाघाट नगर के बाजारों में रात के समय असामाजिक क्रियाकलापों में तब्दील न हो इस दिशा में उपयुक्त निगरानी की व्यवस्था, स्थायी खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि परिदर्शक की नियुक्ति, गोलाघाट नगर में कचरों के उपयुक्त निष्कासन की व्यवस्था, चाय बागानों में शिक्षा, चिकित्सा सेवा आदि के मानदंड को अधीक उन्नत बनाने, चाय बागान अंचलों के चिकित्सालयों में चिकित्सकों और स्वस्थ्य कर्मियों की नियुक्ति, गोलाघाट नगर में स्टांप पेपर की किल्लत आदि समस्याओं के समाधान के अलावा विभिन्न विषयों से अवगत कराया गया। उपायुक्त ने गोलाघाट नगर और समूचे जिले की समस्याओं को क्रमानुसार समाधान किए जाने के लिए प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया। विषेश रूप से प्रसूति और शिशु मृत्यु दर को कम किए जाने, छात्र छात्राओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में बढ़ोतरी आदि कई महत्तवपूर्ण विषयों को प्रमुखता के आधार पर समाधान किए जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने जिले की किसी भी समस्या के सन्दर्भ में पत्रकारों के सुझाव की कामना की।