कोटा के समाज सेवी भंवर लाल खींची, निदेषक प्रशान्ति एजुकेशन अकेडमी कोटा एवंअ ध्यक्ष जीनगर समाज कोटा को ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए. द्वारा विश्व की सर्वोच्च मानद उपाधि डॉक्टरेट से यूज सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान कोरोना में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने, बालक-बालिकाओं को शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने एवं विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़ कर सामाजिक सेवाओं की उत्कृष्टता के उच्चतम मानक प्रदर्शित करने पर ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी यू.एस.ए के भारत में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय तमिलनाडु द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दीक्षान्त समारोह में भंवरलाल को संयुक्त रूप से विश्व की सर्वोच्च मानद उपाधि डॉक्टरेट प्रदान की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर डॉ. के. वेक्टेशन रिटा. जज व मुख्य न्यायाधीश तमिलनाडु, तथा यूजीसी के विशेषज्ञ समिति सदस्य डॉ. बी. रामास्वामी, विशिष्ट अतिथि डॉ. राजा मानवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा, व भारत सरकार के पूर्व राज्य मंत्री श्री के. सम्पथ कुमार भूतपूर्व आईएएस व विशेष आयुक्त एवं शासन सचिव तमिलनाडु सरकार, श्री टीकम चन्द्र बोहरा (आई.ए.एस), संयुक्त सचिव वित्त विभाग राजस्थान सरकारजयपुर, डॉ.पी मैनुएल, संस्थापक एवं अध्यक्ष, ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी मौजूद रहे।भवंर लाल खींची पिछले चार दशकों से भी अधिक समय से जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करना, बालक-बालिकाओं को शिक्षा व विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर सामाजिक व धार्मिक दायित्व का निर्वहन कर प्रोत्साहित करने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संम्पूर्ण भाव से समर्पित है। इनकी सेवाओं के लिए पूर्व में भी इन्हे कई राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किये जा चुके है। भंवर लाल खींची ने इन सम्मान का श्रेय अपने परिवार, मित्रगण साथियों, बुजुर्गों को दिया जिन्होंने इन्हे जरूरतमन्द, अनाथ एवं बेसहारा व्यक्तियों की सेवा करने के संस्कार दिए एवं यह सम्मान उन व्यक्तियों को समर्पित किया जिनकी सेवा करने से आशीर्वाद स्वरूप यह मिला है।