राजस्थान में ट्रिपल मर्डर का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रतापगढ़ में तीन बेटों ने मिलकर पहले तो अपने पिता, सौतेली मां और बहन की हत्या की, फिर शव को 50-50 किलो के पत्थर से बांधकर डैम में फेंक दिया. पुलिस ने उनमें से दो हत्यारों को तो पकड़ लिया है लेकिन तीसरा विदेश फरार हो गया. घटना प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के मुंगाना टाडा गांव की है. गिरफ्तार बेटों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बताया जा रहा है कि बेटे अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि पिता ने करीब 4 साल पहले एक विधवा से दूसरी शादी की थी जिसकी पहले से एक बच्ची थी.    पुलिस ने बताया कि मुंगाना टाडा गांव निवासी सूरजमल लबाना, उनकी पत्नी लच्छी और पांच साल की बेटी की हत्या की गई है. लच्छी सूरजमल की दूसरी पत्नी थी और छह महीने की गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक, विधवा से विवाह करने को लेकर हत्यारोपी बेटे पिता और सौतेली मां को काफी समय से जान से मारने की धमकी दे रहे थे. माता-पिता ने हाईकोर्ट में इसको लेकर गुहार भी लगाई थी. हाईकोर्ट ने पुलिस को दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी थी. पुलिस ने जब शवों को डैम से बाहर निकाला तो हकीकत जानकर हैरान हो गई. बेटों ने हत्या करने के बाद डैम में फेंकने से पहले मां, बेटी के शव को 50 किलो के पत्थर से बांधा था और पिता सूरजमल के शव को भी 50 किलो पत्थर से बांधा था ताकि शव ऊपर नहीं आ पाए. मां-बेटी का शव एक ही पत्थर से बंधा हुआ था, जबकि पिता का शव दूसरे पत्थर से बंधा हुआ था.