बूंदी। शहर की मुख्य सड़कों पर हो रहे जानलेवा गड्ढे से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा पार्षदो ने प्रशासन के खिलाफ बीबनवा रोड़ पुलिस लाइन के बाहर धान की फसल पानी से भरे गड्ढे में रोप कर प्रदर्शन किया।  भाजपा नेता दलजीत सिंह का कहना है कि बीबनवा रोड तिराहे पर कई वर्षों से सड़क पर हो रहे गड्ढो में बरसाती पानी भर जाता है जिसमें गिरकर कई वाहन चालक घायल हो चुके हैं। वही, बीबनवा रोड़ निवासी एक एडवोकेट की मृत्यु भी हो चुकी है। नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कई बार सड़क निर्माण कार्य करने के लिए अवगत कराया पर उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। इससे आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने मंगलवार को पानी में धान की फसल लगाकर सड़क पर जाम लगा दिया। पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त और पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर आकर और सड़क की वस्तु स्थिति देखने की मांग रखी। इसके बाद कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे हालात देखें और प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों से चर्चा की। पार्षद मानस जैन ने बताया कि सड़क पर हो रहे गड्ढो से आमजन इस कदर परेशान है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। हम सब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़क पर जहां कहीं भी गड्ढे हो उन्हें तुरंत प्रभाव से भरा जाए। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि शाम को पैच वर्क कर गड्ढो को भर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने आखिरी दिनों में मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत पुलिस लाइन रोड की घोषणा की थी लेकिन सभी घोषणा की निर्माण कार्यों पर रोक लगाई हुई है। रोक हटाने के पश्चात सड़क का कार्य तुरंत प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, भाजपा नेता अशोक जैन, पार्षद भंवर कंवर, किरण परिहार, नवीन सिंह चौहान, संदीप यादव, रमेश हाडा, मनीष सिंह सिसोदिया, संजय शर्मा, महावीर मीणा, सुरेश परिहार, पूर्व पार्षद मोहन कराड, दिलीप सिंह, हरिशंकर सैनी, मैक कराड, मानस जैन, पूर्व पार्षद संजय भूटानी, राजेश शेरगडिया, शिवराज सिंह राजावत, सुरेश गुर्जर, रणबहादुर, विजय सिंह, कालू लाल, महेन्द्र सिंह हाड़ा, राम लक्ष्मण, सुगना बाई, मनोज मेघवाल, डॉ. प्यारा सिंह, मोहनलाल एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।