सुल्तानपुर.राजस्थान विधानसभा में पास हुए बजट में कोटा देहात की वर्षो पुरानी मांगे पूरी हुई है। भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर ने मंगलवार को सुल्तानपुर नगर में क्रय विक्रय सहकारी परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । जहां उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पास किए गए परिवर्तन बजट में की गई घोषणाओं को युवा, किसान,आमजन व बेरोजगारो के हित में बताया है।जिला अध्यक्ष गोचर ने कहा की राजस्थान विधानसभा में बजट पास हो गया और कोटा देहात को लेकर कई बडी घोषणाएं मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा हर विधानसभा को कुछ ना कुछ दिया है, लेकिन कोटा की सालों पुरानी कुछ मांगों को इसमें पूर्ण किया गया है । उन्होंने बताया कि इटावा और रामगंजमंडी के अस्पताल को उपजिला अस्पताल बनाया है तो वहीँ सुल्तानपुर नगर में झोटोली मंडावरा सडक और भोरा रोड के साथ निमोदा उजाड़ को जोड़ने वाली सडक की स्वीकृति दी है जो कि लम्बे समय से लोग इन्तजार कर रहे थे इन सडको से प्रतिदिन हजारो लोगो की आवाजाही होती है । इसको लेकर लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला का भी सक्रिय योगदान है जहाँ बजट में सोगात मिलने पर कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा,किशन कुमार शर्मा,राजकुमार नंदवाना,दशरथ चौधरी,महेंद्र गुर्जर हरिपुरा,रामचंद्र गुर्जर,राजू गुर्जर,राजू प्रजापति सहित कई मोजूद थे ।