जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को तालेडा उपखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन नार्दन बाइपास फेज-2 के तहत मुआवजा राशि वितरण की स्थिति, अवाप्त भूमि का कब्जा लेने आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 बैैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जो खसरे छूट गए थे तथा जिनकी अवाप्ति नहीं हुई है उन खसरों की लगभग साढे़ पांच हेक्टेयर जमीन अवाप्त से रहित है, इस संबंध में कार्यवाही कर मुआवजे का निर्धारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

 उन्होंने बताया कि कुल मुआजवा राशि 78 करोड़ में से 52 करोड़ का मुआवजा भूमि अवाप्ति अधिकारी की ओर से जारी किया जा चुका है। इसके अलावा तीन करोड़ का मुआवजा कोर्ट में जमा कराया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष मुआवजे के लिए अगले दो सप्ताह के भीतर कार्यवाही कर शत प्रतिशत निपटारा सुनिश्चित किया जावे।  

 उन्होंने निर्देश दिए कि मुआवजे संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रति मंगलवार और बुधवार को कोर्ट में सुनवाई की जाए। उन्होंने नार्दन बाइपास में अधिग्रहित जमीन के सभी खसरों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि मुआवजे की सूची त्रुटि रहित हो और लंबित प्रकरणों की सुनवाई कर इनका शीघ्र निस्तारण किया जाए।

 बैठक में एनएच (पीडब्लूडी) के अधीक्षण अभियंता वीके जैन ने बताया कि अवाप्ति की गई जमीन में से अब तक कुल 13 किलोमीटर में से लगभग साढे़ छः किलोमीटर का कब्जा प्राप्त कर लिया है