रामगंजमंडी के चेचट में मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कंरज, बरगद, बेलपत्र, छरेल, शीशम, कैत, नीम, बेढा, आंवला सहित अन्य किस्मों के करीब 200 पौधे रोपे। प्रधानाध्यापक रत्तीराम बैरवा ने बताया कि वातावरण को शुद्ध बनाने एवं ऑक्सीजन के लिए लाभदायक अनेको प्रकार के पौधे रोपे गए है। जिनकी एकलिंगपुरा में स्थित नर्सरी से खरीदारी की गई। स्थानीय विधालय में पौधे लगाने का पर्याप्त स्थान नहीं होने के कारण अन्यत्र सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित किया। इसके बाद रावण चोक में पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि विधालय द्वारा अब तक 900 से अधिक पौधे लगाए जा चुके है। जिसमे कई किस्मो के पौधे शामिल है। पौधरोपण कार्य मे प्रभारी नेमीचंद बैरवा और ओमप्रकाश सोनी का विशेष सहयोग रहा है। सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।