जिला कलक्टर निशान्त जैन ने मंगलवार को महिला पुलिस थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस स्टेशन में स्थापित परामर्श केन्द्र को सुसज्जित एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने महिला पुलिस थाना परिसर में स्वागत कक्ष, पुरूष एवं महिला बंदी गृह, महिला डेस्क, परामर्श केन्द्र एवं मालखाना का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्हांेने पुलिस स्टेशन की कार्य प्रणाली की जानकारी लेकर रिकार्ड संधारण एवं अपराधों की रोकथाम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि परामर्श केन्द्र को सुसज्जित एवं आकर्षक बनाया जाए। पुलिस स्टेशन आने वाले पीड़ित परिवारों की समस्याओं का परामर्श केन्द्र के माध्यम से आपसी समझाइश करते हुए समाधान का प्रयास किया जाए। उन्होंनेकहा कि पुलिस स्टेशन में आने वाले परिवादियों के साथ सदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए उनको यथासंभव राहत प्रदान करवाएं। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत, पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार, थानाधिकारी सोमकरण, स्वयंसेवी संस्था की प्रतिनिधि शोभा गौड़ एवं भंवरी चौधरी उपस्थित रही। इससे पूर्व जिला कलक्टर निशान्त जैन को महिला पुलिस थाने में पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं