परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में आज एक पेड़ मॉं के नाम मुहिम के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा मिलजुलकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप सिंह, उप-प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने भी इन विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधारोपण कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्राचार्य ने कहा कि आप सभी छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेकर इनका ध्यान रखें, कि ये ठीक प्रकार पनप रहे हैं या नहीं क्योंकि सिर्फ एक दिन पौधा लगा देने से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती जब तक कि वह एक वृक्ष का रूप न ले ले अतः आप सभी इनका नियमित रूप से ध्यान रखें, जैसे इनमें नियमित रूप से आवश्यकता अनुसार पानी डालें, कभी-कभी इनमें जैविक खाद डालें, इनकी गुड़ाई करें आदि।  ये सभी पौधे विक्रमनगर निवासी एक अभिभावक माता नेहा पंड्या द्वारा विद्यालय को भेंट किए गए थे, जिन्हें उन्होंने स्वयं लगभग एक वर्ष पूर्व बीज से तैयार किया था और अब तक इनकी देखभाल की ताकि उन्हें अन्यत्र कहीं रौपा जा सके। इनके दो बालक शुभम व आशीष भी विद्यालय के वर्तमान छात्र हैं। इस पौधारोपण कार्यक्रम के प्रभारी सुरेन्द्र कुमार थे तथा कार्यक्रम में अमित कुमार पाल ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया। कार्यक्रम में गार्डनिंग कर्मचारी व हाउसकीपिंग स्टाफ ने भी सहयोग किया