झालावाड़। प्रदेश सरकार की बजट घोषणा 2024-25 में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रत्येक वर्ग एवं क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है। जिससे अब जिले मे आसानी से शुद्ध पानी उपलब्ध हो सकेगा बजट घोषणा 2024-25 के अन्तर्गत झालावाड़ जिले को भी विभिन्न क्षेत्रों में कई सौगातें दी गई हैं। उन्हीं में मूलभूत आवश्यकताओं में से एक पेयजल आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए भी घोषणाएं की गई हैं। बजट घोषणा के तहत झालावाड़ जिले के भवानीमण्डी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु 22.91 करोड़ रुपए की लागत से इस क्षेत्र को राजगढ़ पेयजल परियोजना से जोड़ने की घोषणा की गई है।  जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता (परियोजना) दीपक कुमार झा ने बताया कि उक्त कार्य से विधानसभा क्षेत्र डग के भवानीमण्डी में शहरी जल योजना के तहत 54 हजार 436 व पचपहाड़ तहसील के 14 गांवों के 19 हजार 821 एवं विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन के सुनेल में शहरी जल योजना के तहत 17 हजार 48 व्यक्ति लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि पिपलाद नदी में भवानीमण्डी कस्बे की गंदी नालियों का पानी एवं राजस्थान टेक्सटाइल मिल (आरटीएम) से कैमिकल युक्त पानी की निकासी के कारण पिपलाद के पानी की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी। इस समस्या के निवारण के लिए उक्त कस्बों एवं गांवों में शुद्ध एवं अतिस्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु इन क्षेत्रों को राजगढ़ पेयजल परियोजना से जोड़ने हेतु बजट में घोषणा की गई है।  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हैण्डपम्प व ट्यूबवेल का निर्माण होगा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विष्णु चंद गोयल ने बताया कि जिले में बजट घोषणा 2024-25 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो वर्गो में 20-20 हैण्डपम्प तथा 10-10 ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा। इसके तहत हैण्डपम्प के माध्यम से करीब 20 हजार तथा ट्यूबवेल के माध्यम से लगभग 60 हजार व्यक्ति लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि एक हैण्डपम्प पर लगभग 2.50 लाख रुपए तथा एक ट्यूबवेल पर करीब 10 लाख रुपए की लागत आती है। उक्त हैण्डपम्प एवं ट्यूबवेल से आमजन को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।