इटली की लग्‍जरी वाहन निर्माता Maserati की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी Grecale को लॉन्‍च (Maserati Grecale SUV launched in India) कर दिया गया है। एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितने दमदार इंजन के साथ इसे खरीदा जा सकता है। लग्‍जरी एसयूवी को किस कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

दुनियाभर में लग्‍जरी वाहन बनाने वाली कंपनी Maserati की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी Grecale को लॉन्‍च कर दिया गया है। एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई Maserati Grecale SUV

मासेराती की ओर से भारत में लग्‍जरी एसयूवी Grecale को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एसयूवी को तीन वर्जन में लाया गया है। जिसमें जीटी, मोडेना और ट्रोफिओ शामिल हैं। जल्‍द ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी की ओर से पेश किया जा सकता है।

21 स्‍पीकर और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे

मासेराती की इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया गया है। लग्‍जरी एसयूवी में फीचर्स के तौर पर हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ अलग से 8.8 इंच स्‍क्रीन, कार्बन फाइबर, एल्‍यूमिनियम इंसर्ट्स, 1200 वॉट के 21 स्‍पीकर के साथ थ्री डी साउंड सिस्‍टम, Level-1 ADAS, 580 लीटर बूट स्‍पेस, एयर सस्‍पेंशन, थ्री जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम शामिल हैं।