विधानसभा क्षेत्र बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में केशोरायपाटन शुगर मिल को पुनः चालू करने का मुद्दा से उठाया !!

शर्मा ने कटौती प्रस्ताव के दौरान केशोरायपाटन सरकारी शुगर मिल को पुनः चालू करने की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की मांग की !! 
शर्मा ने कहा कि इस मिल के चालू होने से आसपास के क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा मिलेगा और साथ ही गन्ने की पैदावार में भी पुनः बढ़ोतरी होगी जिससे कि किसान की आय में वृद्धि होगी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सकेगा !!
अगर सरकार इस मिल को पुनः चालू करने का विचार बनाती है तो क्षेत्र में पर्याप्त पानी की व्यवस्था और किसानों का रुझान गन्ने की खेती के प्रति बढ़ेगा !!

शर्मा ने कहा कि पूर्व वर्ती 2003 में भाजपा सरकार द्वारा इस मिल को बंद करने का निर्णय लिया गया था जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था सरकार चाहे तो इस मिल्क को पुनः संचालित कर अपनी गलती को सुधार सकती है !!

इस पर सरकार द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार केशोरायपाटन सरकारी शुगर मिल को पुनः संचालित किया जाना सरकार के लिए लाभकारी नहीं है बताया गया है और सरकार इसे पुन चालू करने की कोई मंशा नहीं रखती है !!

शर्मा ने सड़क स्वीकृति पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र बूंदी के नमाना रोड से लेकर गादेगाल नमाना तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 7 करोड़ 20 लाख एवं अल्फा नगर से बरधा बांध तक 7 करोड़ 20 लाख तथा ठीक रिया कला ग्राम में नदी पर पुलिया निर्माण के लिए 4 करोड रुपए की राशि स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री का आभार व्यक्त किया !!