सलूम्बर जिले के जावर मांइस थाना क्षेत्र के ग्राम अदवास में अनुसूचित जाति (मेघवाल) वर्ग के घर पर बैठे पिता एवं शिक्षक बेटे पर असामाजिक तत्वों द्वारा तलवार से ताबडतोड हमला कर बेटे की हत्या करने एवं पिता को गंभीर घायल करने के आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं पीडित परिवार को न्याय दिलाने के क्रम में।