लोकेशन नमाना चंद्र प्रक

नमाना कस्बे में स्थित पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसमें कार्य करने वाले कर्मचारी भी अब डर के साए में कार्य करते हैं और कब यह गिर जाए इसका कोई अंदाजा नहीं।

नमाना उप डाकपाल के पोस्टमास्टर सोनू साहू ने बताया कि इस भवन की बिल्डिंग इतनी जर्जर हो चुकी है कि बिल्डिंग की छत की दीवारों ने अब तो इसका सहारा देना भी छोड़ दिया है और जगह-जगह दरारें आ चुकी है।

 सीढ़ियां भी अलग से होने लगी है जिन में चढ़ने वाले या उतरने वाले लोगों को भी भय बना रहता है कि कब घटना घटित हो जाए। साहू ने इस बिल्डिंग की जर्जर हालत को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर भी अवगत कराया लेकिन ईश्वर प्रशासन न पंचायत प्रशासन का ध्यान है ।

अगर प्रशासन जल्द ध्यान नहीं देगा तो कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं भी घटित हो सकती है। 

नमाना उप डाकपाल के पोस्टमास्टर सोनू साहू ने बताया कि मैने एक महीने पहले ही ज्वाइन किया है, और इस बिल्डिंग की हालत को देखकर भी कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा चुका हूं। यहां पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारी डर के साए में कार्य कर रहे हैं।