कोटा के तलवंडी इलाके में एक मकान में खड़ी मोटरसाइकिल में मॉनिटर लिजार्ड जंगली छिपकली घुसने से हड़कंप मच गया,,,
करीब तीन फीट लंबी छिपकली को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाए,,
छिपकली मोटरसाइकल के इंजन के पास जाकर छिप गई,,,
भारी भरकम छिपकली को देखकर परिवारजन दहशत में आ गए,,,
मौके पर स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया ,,,
स्नैक केचर ने कड़ी मसस्कत के बाद मोटरसाइकल के अंदर छुपी मॉनिटर लिजार्ड छिपकली का रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में आजाद किया,,