अखंड भारत संकल्प सभा एवं कावड़ यात्रा किया पोस्टर विमोचन।
अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में 11 अगस्त को आयोजित होने वाले अखंड भारत संकल्प सभा व कावड़ यात्रा का पोस्टर विमोचन कर संपर्क अभियान शुरू किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीताराम सैनी विभाग उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने बताया कि 11 अगस्त को साधु संतों के सानिध्य में आयोजित होने वाली अखंड भारत संकल्प सभा एवं कावड़ यात्रा का पोस्टर विमोचन गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इससे पूर्व कावड़ यात्रा आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रम संयोजक महावीर योगी,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संभाग संगठन मंत्री बालकृष्ण गुर्जर,कोषाध्यक्ष उत्तम पांचाल, सोजीलाल नागर ने नैनवा शहर के प्रत्येक हिंदू परिवार से व्यक्तिगत संपर्क करने तथा यात्रा मार्ग को भगवा पताकाओं से सजाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी । कावड़ यात्रा नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर भगत सिंह सर्किल, देई पोल चुंगी, होली खूट होती हुई पालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां अखंड भारत में बहने वाली प्राचीन पौराणिक एवं धार्मिक महत्व की 21 नदियों के जल से पालेश्वर महादेव का जलाभिषेक, महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगी।आयोजन समिति के सहसंयोजक राजा सैनी, सहायक कोषाध्यक्ष बृजराज सिंह, ग्रामीण संपर्क प्रमुख मुकेश कुमार, सुभाष साहू, महेंद्र वर्मा,नीरज गौड़, बंटी गौड़, विनोद प्रजापति, रामदेव सैनी, अनिल नागर, रोहित गुर्जर सहित आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।