कोटा. कनवास क्षेत्र में पिछले दिनो से हो रही निरन्तर बारिश के कारण लगभग नदी नालों में जलभराव हो गया व सभी एनिकटों पर चादर चलने लगी है। कनवास क्षेत्र के सावन भादो डेम में 9.90 मीटर पानी की आवक होने से क्षेत्र के किसानों में ख़ुशी की लहर है। सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता रामचरण जाट ने बताया कि जून माह में सूरज गेट से बहुत नीचे 2 मीटर पानी शेष था एवं जुलाई माह के आखिर में 9.90 मीटर पानी हो गया है। सावन भादो डेम की भराव क्षमता 13.60 मीटर है। डेम से कनवास क्षेत्र के दो दर्जन गांवों की 5800 हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है। बांध में 9.90 मीटर पानी की आवक होने व आगे भी पानी की आवक जारी रहने से कृषि के लिए पूरा पानी मिलेगा।सावन भादो बांध मुकुन्दरा अभयारण के माध्यम से क्षेत्र के सिमलिया, कनवास, बास्याहेड़ी, हिंगोनिया, बाछीहेड़ा, बिशनपुरा, जगदीशपुरा, कोलाना, कोलानी, झालरा, झालरी, गोपालपुरा सहित दो दर्जन गांवों की 5800 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है।