एयरटेल मिड-बैंड स्पेक्ट्रम पर नए सिरे से काम कर रहा है। ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद 5G नेटवर्क की बढ़ती मांग को पूरा करना है। कंपनी ने कहा कि स्पेक्ट्रम को पहले से बेहतर किया जाएगा। जिससे कि ग्राहकों को 5G सर्विस देने में मदद मिलेगी। कुछ दिन पहले कंपनी ने टैरिफ में बढ़ोतरी करने का भी एलान किया था।

 देश की दूसरी प्रमुख टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपनी सर्विसों का विस्तार करने के लिए नई योजना बनाई है। भारती एयरटेल एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वह अपनी सर्विसों के बेहतर करने और 5G ट्रैफिक की नेटवर्क से जुड़ी जरूरतों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अपने मौजूदा मिड-बैंड स्पेक्ट्रम को नए सिरे से व्यव्थित कर रहा है।

एयरटेल की फ्यूचर प्लानिंग

एयरटेल ने कहा कि ग्राहकों को उसकी सर्विस पसंद आ रही हैं। दूसरी तरफ हम 5G नेटवर्क की ओर विस्तार कर रहे हैं। ऐसे में अपने नेटवर्क सिस्टम को बेहतर करना भी बहुत जरूरी है। बता दें, एयरटेल देशभर में अपने 1800, 2100, 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड पर 5G सेवाओं का विस्तार करने के लिए अपने मिड-बैंड स्पेक्ट्रम का नए सिरे से तैयार कर रही है।

ग्राहकों को मिलेगी अच्छी स्पीडमिड-बैंड स्पेक्ट्रम का उपयोग किए जाने पर ग्राहकों को बेहतर इनडोर कवरेज के अलावा पहले से अधिक तेज गति की ब्राउजिंग का लाभ मिलेगा। डेटा की बढ़ती मांग को देखते हुए एयरटेल ने अपने ग्राहकों को शानदार 5G अनुभव देने के लिए अपने मौजूदा स्पेक्ट्रम को तेज गति से नए सिरे से तैयार कर रहा है।