रावतभाटा के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के 14.50 करोड़ के भवन का ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी हुए 8 महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पिछली सरकार ने फंड नहीं दिया। इसलिए कॉलेज का काम अटका हुआ है। ब्वॉयज, गर्ल्स दोनों हॉस्टल भी नहीं बने। विद्यार्थी किराए के मकानों में रह रहे हैं।दूसरी ओर, भवन नहीं बनने के कारण ट्रोमा सेंटर में कॉलेज की प्रथम वर्ष की कक्षाएं चल रही हैं, जबकि एक महीने बाद द्वितीय वर्ष की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। हालात यह हैं कि ट्रोमा सेंटर में द्वितीय वर्ष के लिए जगह नहीं है। ऐसे में या तो ट्रोमा सेंटर बंद करना पड़ेगा या फिर कॉलेज भवन के लिए अस्थाई व्यवस्था देखनी होगी।
फंड न मिलने से नर्सिंग कॉलेज भवन का काम शुरू नहीं, हॉस्टल भी नहीं बना, किराए से रह रहे विद्यार्थी
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_138c3894b1bc9a76900006e7104646c6.jpg)
![Love](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/love.png)